विशालकाय सांप के साथ खेलता छोटा बच्चा, वायरल वीडियो देख छिड़ी ऑनलाइन बहस
Jul 26, 2023, 19:55 PM IST
Snake Viral Video: इस वायरल वीडियो को 25 जून को @raj_meena_3262 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को करीब 64,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और दिन पर दिन यह और बढ़ता जा रहा है. वीडियो में बच्चे को विशालकाय सांप के साथ खेलते देख नटिज़न्स ने कहा की कतई ठीक नहीं. बच्चे को लेकर अब इस वीडियो पर बहस छिड़ गई है.