मालिक के पैर पर लटक नन्ही बिल्ली रही झूल, जानें क्यों हुई विडियो वायरल
Oct 08, 2022, 13:11 PM IST
जिसने एक बार भी इस नन्ही बिल्ली को देखा है वह देखता ही रह गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिसने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखा है वो यहीं कह रहा है कि वाह कितनी प्यारी बिल्ली है. लोगों द्वारा बिल्ली की मासूम जिद्द को बहुत प्यार मिल रहा है.