छोटी बच्ची ने किया `चाली मटक-मटक` हरियाणवी गाने पर ताबड़तोड़ डांस, देखें वायरल वीडियो
Feb 02, 2023, 14:44 PM IST
Viral Video : हरियाणवी गानों को लगभग भारत के हर क्षेत्र में पसंद किया जाता है. समय-समय पर हरियाणवी गानों पर डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. फिलहाल हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए एक छोटी बच्ची का वीडियो भी धमाल मचा रहा है. वीडियो में छोटी बच्ची घूंघट चाली मटक-मटक गाने पर कमर मटका रही है. छोटी बच्ची के पीछे कुछ महिलाएं खड़ी नजर आ रही हैं जो उसका हौसला बढा रही हैं.