Kaavaalaa Song: ‘कावला’ सॉन्ग पर छोटी बच्ची ने मचाया गदर, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
Aug 22, 2023, 08:50 AM IST
Kaavaalaa Song: सोशल मीडिया पर इन ‘कावला’ सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Cutiepie_riva पर शेयर किया गया है. वीडियो में छोटी बच्ची गुलाबी पायजामा और काला टॉप पहने एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी है. जैसे ही संगीत शुरू होता है, लड़की कावला की धुन पर नृत्य करना शुरू कर देती है और हुक स्टेप में महारत हासिल कर लेती है.