Muzaffarpur Road Accident: बेटे की मौत पर रोती-बिलखती Vaishali सांसद Veena Devi, पिता Dinesh Singh के नहीं रुक रहे आंसू

शुभम राज Sep 24, 2024, 13:52 PM IST

Veena Devi Son Accident: बेसुध, बदहवास, बेचैन और व्याकुल होकर रोती-बिलखती ये वो मां है जिनके कलेजा का टुकड़ा.... जवान बेटा हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर जा चुका है. ये आंसू हैं उस बेबस पिता के जिनकी आंखों के सामने उनके बेटा का शव पड़ा हुआ है. दुख के सागर में डूबी मृतक की पत्नी और गम में डूबे ये सारे लोग विधि के विधान को स्वीकारने पर मजबूर हैं. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. जहां वैशाली लोकसभा सीट से सांसद वीणा देवी और JDU MLC दिनेश सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link