Lohardaga News: लोहरदगा में प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, हत्यारा शाहरुख मीर गिरफ्तार
Aug 27, 2023, 18:40 PM IST
Lohardaga News: लोहरदगा में लव जिहाद का मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां एक सनकी आशिक ने आदिवासी महिला के शादी से इनकार करने पर उसके 9 वर्षीय बेटे का गला घोट कर कुएं में डाल दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. मामला बगडू थाना क्षेत्र के नीचे हिसरी गांव की है. घटना की सूचना पर गांव पहुंची बगडू थाना पुलिस ने मृतक आशीष महली का शव कुएं से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वही बगडू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे शाहरुख मीर को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की हत्या को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. हालांकि बगडू थाना पुलिस गांव में डेरा जमाए हुए है. वही इस पूरे मामले पर बगडू थाना पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. मृतक बच्चे के मामा ने हत्यारे को फांसी की सजा की मांग की है.