Lok Sabha Election 2024 Bhagalpur Seat: 2014 के Modi लहर में भी NDA को गावानी पड़ी थी भागलपुर लोकसभा सीट, कैसा है 2024 का सियासी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Bhagalpur Seat: भागलपुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. बता दें कि 2014 में जब पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी. तब भी बीजेपी को यह सीट गावानी पड़ी थी. हालांकि अगले चुनाव में यानी कि 2019 के चुनाव में यह सीट एनडीए गठबंधन में सहयोगी जदयू के हिस्से गई और भागलपुर से अजय मंडल ने जीत हासिल की. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण कैसा रहता है, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा. देखें वीडियो.