Lok Sabha Election 2024 Darbhanga Seat: दरभंगा सीट पर Ali Ashraf Fatmi ने सबसे ज्यादा बार दर्ज की है जीत, अभी यहां है BJP का कब्जा, कैसा रहेगा 2024 का चुनावी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Darbhanga Seat: दरभंगा लोकसभा सीट बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है. बता दें कि 2 बार जनता दल की टिकट पर तो 2 बार राजद की टिकट पर उन्होंने सीट पर कब्जा जमाया है. हालांकि अभी इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां समीकरण कैसा रहता है. देखें वीडियो.