Lok Sabha Election 2024 Karakat Seat: काराकाट सीट पर 1989 के बाद नहीं जीत पाए हैं Congress उम्मीदवार, कैसा है लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण?

शुभम राज Tue, 27 Feb 2024-6:58 pm,

Lok Sabha Election 2024 Karakat Seat: रोहतास जिले का काराकाट सीट वैसे तो 1952 से ही शाहाबाद दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. फिर इस सीट का नाम 1962 में बदलकर बिक्रमगंज कर दिया गया. लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद काराकाट लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इस सीट पर पहले कांग्रेस का एकाधिकार माना जाता रहा है. लेकिन, 1989 के बाद इस सीट पर कभी कांग्रेस कभी वापसी नहीं कर पाई. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के चुनाव का कैसे परिणाम आते हैं. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link