Lok Sabha Election 2024 Khunti Seat: क्या 2024 में BJP के अभेद्य किले को भेद देगा I.N.D.I.A? ये है खूंटी लोकसभा सीट का पूरा समीकरण
Lok Sabha Election 2024 Khunti Seat: खूंटी लोकसभा सीट का इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. इस क्षेत्र के अंतर्गत चार जिलें और 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इस संसदीय क्षेत्र में खरसावां, तमर, तोरपा, सिमडेगा, खूंटी और कोलेबिरा विधानसभाएं आती हैं. यह सीट जनजातियों की जनता के लिए आरक्षित है. यही वजह है कि इस पूरे लोकसभा क्षेत्र को अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित रखा गया है. देखें वीडियो.