Lok Sabha Election 2024 `Vijay Rath Yatra` : मोदी के विजयी रथ को रोकेंगे `रीजनल` दल, देखिए ये पूरा रिपोर्ट
Mar 28, 2023, 10:55 AM IST
Lok Sabha Election 2024 : एक बार फिर कांग्रेस को तेजस्वी यादव ने नसीहत दे डाली है और नसीहत देते हुए कहा है कि क्षेत्रीय दल मजबूत है जिसकी वजह से वहां उसे ड्राइविंग सीट मिलना चाहिए. आपको बता दें कि इन दिनों मिशन 2024 की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है .