Lok Sabha Election 2024 Saran Seat: सारण लोकसभा सीट पर 4 बार जीत चुके हैं Lalu Yadav, अभी यहां है BJP का कब्जा, कैसा रहेगा 2024 का सियासी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Saran Seat: सारण लोकसभा सीट बिहार 40 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर कभी कांग्रेस, तो कभी लालू यादव की आरजेडी, तो कभी बीजेपी ने अपना दबदबा दिखाया है. बता दें कि यह वही लोकसभा सीट है. जहां से लालू यादव 4 बार जीतकर संसद जा चुके हैं. हालांकि अभी यहां बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार यहां का सियासी समीकरण कैसा रहता है. देखें वीडियो.