Lok Sabha Election 2024 Vaishali Seat: RJD के अभेद्य किले पर 2014 से है NDA का कब्जा, वैशाली लोकसभा सीट पर कैसा है 2024 का चुनावी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Vaishali Seat: बिहार के वैशाली लोकसभा सीट का इतिहास बड़ा दिलचस्प रहा है. दरअसल, ये बिहार की उन लोकसभा सीटों में शामिल है. जहां लंबे समय तक राजद का कब्जा रहा था. बता दें कि पर इस सीट से रघुवंश बाबू बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि 2014 के मोदी लहर में आरजेडी का यह अभेद्य किला ढह गया. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी कि 2019 में भी इस सीट पर एनडीए की उम्मीदवार वीणा देवी ने जीत हासिल की थी. देखें वीडियो.