Lok Sabha Election 2024: काराकाट के रण में उतरे `पावर स्टार` कहा, `जाति-धर्म में नहीं विश्वास इंसानियत सबसे बड़ी जात`
Lok Sabha Election 2024: औरंगाबाद के बारुन में भोजपुरी सिनेमा के पावर सिंह पहुंचे. वहां के स्टेज पर खड़े होकर अपने पक्ष में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारे नजऱ में इंसानियत से बड़ा न तो कोई धर्म है और न ही कोई जाति है. और यही नहीं उन्होंने इंसानियत जिंदाबाद का नारा भी लगवाया. देखिए पूरा वीडियो..