Lok Sabha Election 2024 Sitamarhi Seat: सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर कभी नहीं खिला BJP का कमल, 2019 में JDU ने दिलाई थी NDA को जीत, कैसा है 2024 का चुनावी समीकरण
Lok Sabha Election 2024 Sitamarhi Seat: सीतामढ़ी लोकसभा सीट बिहार 40 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट का इतिहास इतना दिलचस्प रहा है कि यहां कभी भी बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया है. हालांकि, 2014 और 2019 में एनडीए को जीत मिली थी. 2014 की बात करें तो यह सीट रालोसपा के खाते में आई और मोदी लहर में सवार होकर रालोसपा के रामकुमार शर्मा दिल्ली पहुंचे. वहीं 2019 में यह सीट जदयू के खाते में आई और बीजेपी नेता सुनील कुमार पिंटू को अपने में शामिल कराकर जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया. जिसके बाद 2019 में उन्होंने जदयू की टिकट पर जीत दर्ज की. देखें वीडियो.