Loot CCTV Video: हाजीपुर में महिला सिपाहियों ने बैंक लुटेरों को किया पस्त
Jan 19, 2023, 16:00 PM IST
वैशाली (Vaishali News) जिले में गुरुवार को (18 जनवरी) ग्रामीण बैंक में लूट ( Loot CCTV Video) की कोशिश की गई, लेकिन महिला सुरक्षाकर्मियों के हौसले के आगे अपराधी पस्त हो गए। सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में ये घटना हुई। तीन हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गए। शक होने पर वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी ने उनसे पासबुक की मांग की, जिस पर अपराधियों ने हथियार निकाल कर धमकाना शुरू कर दिया.अपराधियों ने महिला सुरक्षाकर्मी से एके-47 छीनने की कोशिश की। दो महिला सुरक्षाकर्मी जान की बाजी लगाकर अपराधियों से भिड़ गई। जख्मी होने के बावजूद दोनों ने अपराधियों को खदेड़ दिया। बाद में पहुंचे एसपी और डीएसपी ने महिला सुरक्षाकर्मियों को को शाबाशी दी। एसपी ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किए जाने का ऐलान भी कर दिया। अब इस वारदात की सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आ गई है....