Loot in Kishanganj: कैश वैन से 2 करोड़ 3 लाख रुपये की लूट
Sep 14, 2022, 04:33 AM IST
किशनगंज में अपराधियों ने कैश वैन से 2 करोड़ 3 लाख रुपये (Loot in Kishanganj) लूट लिए हैं. वारदात बिहार-बंगाल बॉर्डर के पास बिहार-बंगाल सीमा के रामपुर के पास एनएच-27 पर एसआइएस (SIS) के कैश वैन से करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये लूट लिए.