Gaya News: शोभा यात्रा के साथ भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती की शुरुआत, `बुद्धम् शरणम् गच्छामि` के उद्घोष से गुंजायमान हुई नगरी
Gaya Shobha Yatra News: बोधगया में विश्व शांति के लिए शोभा यात्रा निकाली गई. बुद्ध नगरी बुद्धम शरणं गच्छामि के उद्घोष से गुंजायमान हो गई. बताया जा रहा है कि भगवान बुद्ध की 2568वी जयंती समारोह की शुरुआत बोधगया में शोभा यात्रा के साथ हुई. बोधगया के शोभायात्रा में शमिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों और कई देशों से बौद्ध श्रद्धालु आये हैं. दरअसल, शोभायात्रा की शुरुआत भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा स्थल से होगी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का उदघाटन बीटीएमसी सचिव सहित बौद्ध भिक्षुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा. वहीं देखा जा रहा है कि भगवान बुद्ध के दर्शन को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. देखें वीडियो.