प्यार करना शख्स को पड़ गया महंगा, पहुंचा दिया हवालात
Nov 25, 2023, 08:48 AM IST
जमुई में अपने शादी शुदा प्रेमी के खातिर एक प्रेमिका किशनगंज से चलकर जमुई पहुंच गई और छुपकर प्रेमी के साथ रहने लगी, लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. फिर ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को पड़कर खैरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. मामला खैरा प्रखंड के कोल्हुआ गांव का है. बताया जाता है कि प्रेमिका किशनगंज जिले की रहने वाली है. जबकि प्रेमी जमुई जिले के झाझा इलाके का रहने वाला है. प्रेमी तीन बच्चों का पिता है, जबकि प्रेमिका भी शादीशुदा है. लेकिन कुछ महीनो से उसका पति के साथ झगड़ा चल रहा था और वह अपने पति से अलग रह रही थी. दोनों बनारस स्थित एक नेटवर्किंग कंपनी में एक साथ काम करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच बातें होती थी धीरे-धीरे बात प्यार में बदल गई और दोनों की दूरियां नजदीकी में तब्दील हो गई.