Jamui News: तलाकशुदा महिला का दीवाना हुआ 3 बच्चों का पिता, पत्नी के श्राद्धकर्म में हुई थी दोनों की मुलाकात फिर प्यार, अब रचा ली शादी
Jamui Love Story: कहते हैं प्यार ना उम्र देखती है, ना जात, ना धर्म और ना रूप. ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. जहां तीन बच्चों के पिता 40 वर्षीय भोला पासवान को एक तलाकशुदा महिला से प्यार हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि प्यार की शुरूआत तब हुई जब भोला पासवान अपनी पहली पत्नी का श्राद्धकर्म कर रहे थे. जी हां जानकारी के मुताबिक पहली पत्नी के श्राद्धकर्म में दोनों की मुलाकात हुई. फिर नंबर मिला, दोनों के बीच बातें होने लगी और अंततः पत्नी के गुजरने के चार महीने बाद दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि भोला पासवान ने तलाकशुदा महिला सरिता देवी से जमुई अनुमंडल कार्यालय के मंदिर में शादी रचाई है. इसके साथ ही दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर लिया है. अपने प्रेम प्रसंग को लेकर दुल्हन सरिता देवी और दूल्हा भोला पासवान ने क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.