शादी करने कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बजरंग दल ने `लव जिहाद` बताकर किया मारपीट
Oct 18, 2023, 23:12 PM IST
धनबाद भूली ईस्ट बसुरिया निवासी सोहेल खान नमक का कई महीनों से जमशेदपुर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज दोनों की शादी धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस में होने वाली थी. इसी बीच, जमशेदपुर बजरंग दल को सूचना मिलने पर धनबाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस के पास दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया और युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों को महिला थाने के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की जानकारी दी. धनबाद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष लालू तिवारी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से जमशेदपुर के बिस्टुपुर से लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी. बताया गया कि धनबाद का रहने वाला सोहेल खान एक युवती से शादी करने जा रहा है. इसी सूचना पर बजरंग दल धनबाद के कार्यकर्ताओं ने दोनों को रजिस्ट्री ऑफिस के पास पकड़ लिया. लड़की ने उस वक्त बुर्का पहना हुआ था, दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही कहा कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और एक सख्त कानून बनाना चाहिए.