Thawe Durga Mandir: भक्त की पुकार पर प्रकट हुई थी इस मंदिर में मां भगवती!
Oct 16, 2023, 14:42 PM IST
Thawe Durga Mandir: शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है आज मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जा रही है. हर किसी के लिए सिद्ध पीठ थावे दुर्गा मंदिर का पट सुबह 3 बजे से ही खोल दिया गया है. इस मंदिर को लेकर ये भी कहा जाता है कि यहां भक्त की पुकार पर प्रकट हुई थी थावे मंदिर में मां भगवती. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. प्राचीन काल में भक्त रहषु रहते थे.