Madhaw Anand On Budget: माधव आनंद ने जमकर की बजट की प्रशंसा, तारीफ में कही ये बात
Madhaw Anand On Budget 2024: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने अपनी पार्टी की ओर से बजट की जमकर प्रशंसा की है. बजट को लेकर उन्होंने कहा- 'बहुत सुंदर बजट पेश किया, संतुलित, समुचित साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास, पीएम की परिकल्पना को साकार करने का काम करेगी'. देखें वीडियो.