Madhepura News: छत की रेलिंग से लटका मिला प्रोफेसर का शव, मामले की गहन जांच में जुटी पुलिस
Jul 06, 2023, 14:04 PM IST
Madhepura News: मधेपुरा के बीएड एमपी कॉलेज परिसर में एक कॉलेज प्रोफेसर का शव छत की रेलिंग से लटका मिला. मामले की जांच में जुटी पुलिस गहन जांच कर रही है. मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी के चांदनी चौक का है. बहरहाल, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. भर्राही पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. बताया जा रहा है कि मृतक बीएड विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और पिछले कई वर्षों से एमपी कॉलेज परिसर में बने दो मंजिला मकान में रहते थे. मृतक पशमी चंपारण के शिपटा थाना क्षेत्र के लठियाही गांव का निवासी बताया जाता है. वहीं घटना का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर यह हत्या है या आत्महत्या.