मधेपुरा में तालिबानी फरमान, प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर कर दी पिटाई
Feb 04, 2023, 00:00 AM IST
मधेपुरा में एक प्रेमी जोड़े के खंभे से बांध कर पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घर के पीछे इस प्रेमी प्रेमिका को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. जिसके बाद जमा लोगों ने दोनों को पहले तो जमकर पीटा. इस से भी मन नहीं भरा तो दोनों जोड़े को खम्भे से बांध कर पिटाई कर दी. मामला मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनहरा सुखासन वार्ड 7 का बताया जा रहा है. लड़के के परिजन को जब यह खबर लगी तो इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़का लड़की को लेकर थाना आ गई.