मधुबनी हत्याकांड: Tejashwi yadav ने कहा- बिहार में राक्षस राज
Tue, 06 Apr 2021-7:33 pm,
मधुबनी के बेनीपट्टी में होली के दिन (29 march) को ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Madhubani murder case) कर दी गई थी. मुख्य आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने बेनीपट्टी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सीधा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि मधुबनी में होली के दिन नरसंहार (madhubani massacre) हुआ है. पुलिस डिपार्टमेंट उनकी जिम्मेदारी है, मुख्यमंत्री हैं तो मुख्यमंत्री जैसा काम भी करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राक्षस राज आ गया है. उन्होंने मधुबनी एसपी और बेनीपट्टी (Benipatti) डीएसपी को भी हटाने की भी मांग की है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि विनोद नारायण झा (Vinod Narayan Jha) से पूछताछ होनी चाहिए.