Madhubani News: मधुबनी Police की बड़ी कार्रवाई, 567 किलो गांजा के साथ एक Scorpio बरामद
Madhubani News: बिहार के मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल मधुबनी पुलिस ने 567 किलो गांजा के साथ एक स्कॉर्पियो बरामद किया है. जिसके बाद मौके से तस्कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि लौकही थाना के मरुकियाही गांव के पास पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की है. देखें वीडियो.