Madhura Train Accident: वीडियो कॉल पर व्यस्त था लोको पायलट, अचानक प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई ट्रेन!
Sep 28, 2023, 15:31 PM IST
Madhura Train Accident: सोशल मीडिया पर मधुरा ट्रेन हादसे का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवन थ्रोटल पर बैग रख देता है. उसके बाद अचानक ट्रेन प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ जाती है. देखें वीडियो.