Mahagathbandhan Rally: `मिशन 2024` का आगाज...सीमांचल में शंखनाद
Feb 24, 2023, 22:22 PM IST
एक ओर कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) बिहार में गरजेंगे...तो दूसरी ओर महागठबंधन के दिग्गज नेता सीमांचल की महारैली से हुंकार भरेंगे. .यानि बिहार की सियासत के लिए कल सुपर शनिवार है.. महागठबंधन की एकजुट 7 पार्टियां एक मंच पर होगी. .महारैली (Mahagathbandhan Rally) को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है...उम्मीद है कि रैली में 3 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ेगी...महागठबंधन कल की रैली से मिशन 2024 का (Lok Sabha Election 2024) शंखनाद करने जा रहा है.