Mahashivratri Special 2023 : विवाह के तुरंत बाद पार्वती ने की ऐसी जिद कि शिव को छोड़ना पड़ा था कैलाश
Feb 17, 2023, 18:00 PM IST
MahaShivratri Special 2023 : शिव के पार्वती से विवाह के बाद शिव कैलाश पर्वत पर रहने लगे कठोर और शुष्क जीवन से नाखुश पार्वती ने पति के सामने अपनी नाराज़गी जताई. शिव को भी लगा की कुछ सुरम्य वातावरण में रहना चाहिए. आख़िर वैवाहिक जीवन में कुछ रस तो होना ही चाहिए.