MS Dhoni: खूंटी जिले के रनिया क्षेत्र में दिखे महेंद्र सिंह धोनी, सेल्फी लेने लोगों की लगी भीड़
Aug 19, 2023, 23:36 PM IST
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी को खूंटी जिले के रनिया क्षेत्र में दिखा गया. रांची से सटा खूंटी का सुदूरवर्ती रनिया इलाका एक समय अपराध और नक्सलवाद के चंगुल में ऐसा फंसा था कि यहां लोगों को जाने से भी डर लगता था. अब यहां स्थितियां बदली हैं. यहां अब जिस तरह से अपराध और नक्सलवाद पर अंकुश लगाया गया है उसके बाद से लोग इस इलाके में आने लगे हैं. ऐसे में हाल ही में इस इलाके में धोनी को देखा गया है. धोनी को देखते ही लोगों की भीड़ी लग गई. सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई.