Koderma News: गैरेज में रखी Thar में अचानक लगी आग, गाड़ी जलकर खाक
Koderma News: झारखंड के कोडरमा में स्थित झुमरीतिलैया के तिलैया बस्ती में बीती रात महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी में अचानक आग गई. जिसके बाद आग लगते ही पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. धटना के बारे जानकारी देते हुए गाड़ी मालिक विशाल सिंह ने बताया- 'शाम के वक्त उन्होंने अपने गैराज में जेएच 12 एन 0051 नंबर की थार गाड़ी खड़ी की थी. तभी अचानक रात के करीब 10 बजे उन्हें गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिली. देखें वीडियो.