आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविका-सहायिकाओं ने मानदेय और ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग को लेकर किया हड़ताल
Oct 10, 2023, 20:05 PM IST
बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले से है जहां आईसीडीएस विभाग के आंगनबाडी केंद्रों पर तैनात सेविका-सहायिकाएं मानदेय और ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग को लेकर बारहवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण, नर्सरी स्कूलों में शिक्षा सहित गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ पर ग्रहण लग गया है. दरअसल, आंगनबाडी केंद्रों पर तैनात सेविका-सहायिकाएं मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. ऐसे में एकीकृत बाल विकास परियोजना की संचालन व्यवस्था चरमरा गयी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक सेविकाएं हड़ताल पर रहेंगी.