Mithila को अलग राज्य बनाने की मांग पर अड़े मैथिल लोग
Aug 24, 2022, 09:55 AM IST
मिथिला राज्य बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने धरना प्रदर्शन किया. मिथिला राज्य की मांग दशकों से आंदोलित रही है. पहली बार मिथिला राज्य की मांग 1912 में की गई थी. इसके बाद 1921 में महाराजा कामेश्वर सिंह के द्वारा मांग की गई, लेकिन पहली बार मिथिला राज्य के लिए आंदोलन 1952 में हुआ, जिसके बाद से ये मामला बार-बार तूल पकड़ रहा है....देखइे पूरी ख़बर !