Noon Roti: मैथिली भाषा की पहली वेब सीरीज `नून रोटी`, मंत्री संजय झा ने फिल्म के सभी कलाकारों को दी बधाई
Oct 27, 2023, 14:50 PM IST
मैथिली भाषा की पहली वेब सीरीज "नून रोटी" का प्रीमियर शो पटना में आयोजित किया गया. फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की मौजूदगी में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने सभी को बधाई दी. वहीं मंत्री संजय झा ने कहा कि पूरी दुनिया में लोग मैथिली भाषा बोलते हैं और मिथिला की संस्कृति को सभी को जानने और समझने में नून रोटी बेब सीरीज काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. वही फिल्म के निर्माता विकास झा ने कहा कि इस नून रोटी बाब सीरीज में बिहार के मिथिला से जुड़ी जगहों को देखने का मौका मिलेगा और इसमें एक बिहारी कलाकार ने भी भूमिका निभाई है.