Maithili Thakur Bhajan: मैथिली ठाकुर ने अपनी खनक भरी आवाज से भजन गाकर विश्व को बना लिया दिवाना
Sep 04, 2023, 07:00 AM IST
Maithili Thakur Bhajan: लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज में एक अलग तरह का जादू है. अपनी आवाज में चाहे वो भजन इंडिया में सुनाए या फिर इंडिया से बाहर किसी और देश में हर कोई उनकी आवाज को सुनकर मंत्र मुग्ध हो जाता है.