Maithili Thakur Bhajan: अपनी आवाज से मैथिली ठाकुर ने बांधा ऐसा समां कि बोल उठे लोग `वाह`
Sep 05, 2023, 08:50 AM IST
Maithili Thakur Bhajan: सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन मैथिली ठाकुर अपनी आवाज में भजन गा कर शेयर करती है. जो हर किसी को पसंद होता है. मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज में ऐसा भजन गाया कि समां बंध गया और हर कोई बोल उठा ‘वाह’