Maithili Thakur Bhajan: `राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला` सुनिए मैथिली ठाकुर की आवाज में ये भजन, बहुत शानदार बीतेगा पूरा दिन
Aug 28, 2023, 07:22 AM IST
Maithili Thakur Bhajan: सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर के आवाज को बहुत पसंद किया जाता है. मैथिली ठाकुर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मैथिली ठाकुर 'राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला' भजन गाती हुई नजर आ रही है.