Maithili Thakur Bhajan: बगान में साड़ी पहनकर घूमती नजर आईं मैथिली ठाकुर, जीत लिया सबका दिल
Oct 14, 2023, 14:08 PM IST
Maithili Thakur Bhajan: सोशल मीडिया पर हर मैथिली ठाकुर के गाने को पसंद करता है. पहले तो सिंगर ने अपने गाने से सबका दिल जीता और अब देसी अंदाज में सबको अपना बनी ली. दरअसल मैथिली ठाकुर बगान के अंदर साड़ी पहन कर घूमती नजर आई. उनका ये अंदाज जीत लिया सबका दिल.