Makhana Kaise Banta hai : मिथिला की पहचान मखाना, देखिए कितनी मेहनत से होता है तैयार
Sep 16, 2022, 17:23 PM IST
Makhana Kaise Banta hai : मखाने की सबसे ज्यादा खेतीबिहार में होती है. लोग उत्सुक हैं कि इसकी फसल कैसे तैयार की जाती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मखाना कैसे बनता है. इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने कैलाश खेर के बैकग्राउंड सॉन्ग पर लगाकर बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस छोटे से वीडियो में आपको मखाना बनाने की विभिन्न प्रक्रिया की एक झलक मिलेगी.