ममता ने वंदे भारत पर पथराव के लिए बिहार को ठहराया जिम्मेदार
Jan 05, 2023, 17:44 PM IST
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. हाल ही में 30 दिसंबर से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुष्टि की कि ट्रेन पर पथराव की दो घटनाएं हुईं है. लेकिन उन्होंने कहा कि जिस इलाके में ये घटनाएं हुईं वह बंगाल नहीं बल्कि बिहार है. ममता बनर्जी ने कहा कि पथराव की यह दोनों घटना किशनगंज इलाके में हुई है. घटना के कई दिन बाद पहली बार गुरुवार को ममता बनर्जी के बयान ने राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ा.