Bagaha Tiger Attack: आदमखोर Tiger के Encounter का आदेश
Oct 08, 2022, 05:00 AM IST
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व से निकले आदमखोर बाघ (man eating tiger) का खौफ बरकरार है. बगहा (Bagaha News) में दो दिन के अंदर बाघ ने 2 जानें ले ली. अब लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है. इधर सरकार ने भी इस आदमखोर बाघ को गोली मारने (Order To Shoot Tiger) का आदेश दिया है.