Man-Eating Wolves in Bahraich: पांचवां भेड़िया पकड़ा गया, अब `अल्फा` की तलाश
सौरभ झा Tue, 10 Sep 2024-8:39 pm,
Wolves in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने करीब 50 गांवों में आतंक मचाया हुआ है. आज वन विभाग की टीम ने झुंड के पांचवें भेड़िए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लेकिन अभी इस झुंड के 'अल्फा भेड़िये' की तलाश जारी है. आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी. बहराइच जिले के महसी तहसील के 50 गांवों में आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने अब तक कम से कम छह लोगों की जान ले ली है. वन विभाग ने 17 जुलाई से 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है, जिसके तहत अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. ताजा घटना में, सिसैया चूणामणि गांव से मंगलवार सुबह सवा छह बजे एक मादा भेड़िया को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह भेड़िया उस आदमखोर झुंड का हिस्सा है, जिसने पिछले दिनों इन गांवों में कई हमले किए हैं. बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि यह मादा भेड़िया झुंड का पांचवां सदस्य है. अब वन विभाग को उस भेड़िये की तलाश है, जिसे 'अल्फा' भेड़िया कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि वही इस पूरे झुंड का मुख्य भेड़िया हो सकता है.