छपरा के लाल का कमाल, 5 हजार के खर्च में बना दिया साइकल को मोटरसाइकिल
Jan 31, 2023, 00:22 AM IST
छपरा के युवक ने 5 हजार की लागत से साइकिल को बनाया मोटरसाइकिल. जुगाड़ तकनीक से बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल. जरा सोचिए अगर साइकिल में इंडीकेटर, हेडलाइट और हॉर्न हो और वह बिना पैडल के चलती हो तो साइकिल चलाने का मजा कितना सुखद होगा साइकिल लेकिन छपरा के योगिनी कोठो निवासी अभिमन्यु उर्फ मोनू ने मोटरसाइकिल के सुखद अहसास के लिए इन सुविधाओं से लैस साइकिल बनाई. गरीबी के कारण मोटरसाइकिल नहीं खरीद सका अभिमन्यु इन सुविधाओं से लैस साइकिल बनाई.