आदमी ने बिल्ली के बच्चे को पानी से बचाया, वीडियो वायरल
Jun 14, 2022, 21:33 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स एक बिल्ली को डिब्बे की मदद से पानी से निकालता हुआ नजर आ रहा है. पानी में फंसी यह बिल्ली समझ जाती है कि उसे निकालने के लिए ही रस्सी में बंधा यह डिब्बा भेजा गया है और बिल्ली उस डिब्बे में घुस जाती है. बाहर निकलते ही बिल्ली तेजी से भाग गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है.