गमछे में बांधकर कंधे पर सांप को घूमाता है ये शख्स, Video देखकर कांप जाएगी रूह
जमुई के झाझा वन क्षेत्र इलाके से विषैला रसल वाइपर सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स उसी सांप को गमछे में बांधकर कंधे पर लेकर घूम रहा है. सांप को कंधे से बांधकर घुमाने वाले उस शख्स को जरा भी अंदाजा नहीं है कि ये सांप कितना जहरीला है. ये सांप भी इतना सुस्त है इसलिए नजर आ रहा है क्योंकि इसने कुछ खाया नहीं है. जिसकी वजह से उसके पेट में काफी वजन है.