बेल्जियम में मैंगो फेस्टिवल का किया गया उद्घाटन, यूरोप में बिहार के आम का दिखा जलवा
Jun 18, 2022, 15:55 PM IST
पीयूष गोयल ने यूरोपीय लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और यूरोप में भारतीय आमों के लिए एक बाजार बनाने के लिए बेल्जियम में 'मैंगो फेस्टिवल' का उद्घाटन किया. भारतीय राजदूत संतोष झा ने कहा कि यूरोप में भारतीय आमों की अपार संभावनाएं हैं.