Manipur Voilance:I.N.D.I.A गुट आज मणिपुर दौरे पर हिंसा प्रभावित इलाकों का करेगी दौरा
Jul 29, 2023, 10:00 AM IST
Manipur Voilance:'इंडिया' I.N.D.I.A के 20 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल यानि आज विपक्षी दलों का गठबंधन मणिपुर दौरा करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि ये सभी सांसद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा के साथ-साथ राहत शिविरों दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे.