Manish Kashyap Video : देखिए कितने रुपये हैं मनीष कश्यप के अकाउंट में, वित्तीय अनियमितता ने जुटाए सबूत.
Mar 24, 2023, 16:26 PM IST
Manish Kashyap : मनीष कश्यप के खिलाफ पुलिस ने EOU के जुटाए सबूत. उसके बैंक अकाउंट को कर दिया गया है फ्रीज. मनीष कश्यप के SBI के खाते में 3 लाख, 37 हजार 496 रुपये है . मनीष कश्यप के IDFC बैंक के अकाउंट में 51,069 रुपये हैं. मनीष कश्यप के HDFC खाते में 3,37,463 रुपये होने की कही जा रही है बात. सच तक फाउंडेशन के HDFC बैंक अकाउंट में 34,85,909 रुपये मिले हैं. इस तरह मनीष के 4 खातों में मौजूद 42,11,937 रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं.