Manish Kashyap की अब पटना के ACJM कोर्ट में होगी पेशी, जानिए क्या है मामला
Aug 07, 2023, 22:47 PM IST
Manish Kashyap News Update: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यूट्यूबर मनीष कश्यप को आज दो मामलों में बेतिया कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे रिमांड पर लेते हुए बेतिया जेल भेज दिया. फिर पटना पुलिस उसे लेकर बेतिया जेल से पटना के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि मनीष कश्यप की कल पटना सिविल कोर्ट में चार मामलों में पेशी होनी है. यूट्यूबर मनीष कश्यप को कल पटना कोर्ट में भी पेश होना है. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या पटना कोर्ट भी न्यायिक हिरासत में पटना जेल भेजता है या बेतिया मंडलकारा को लौटाता है. अब इन दोनों मामलों में मनीष कश्यप का बिहार की जेल में ही रहना तय माना जा रहा है.